डारविन यदि कहते
कि मनुष्य समुद्र मंथन से उपजे हैं
या देवताओं ने स्वयं उन्हें
पाँच तत्वों का मिश्रण बना
घड़ा है किसी कैमिस्ट्री लैब में
तो शायद बच जाते
आज कुछ
बुद्धिजीवियों के हाथों हुआ
उनकी थिओरी का
नैचुरल सिलेक्शन
एन. सी. इ. आर. टी
के सिलेबस में डारविन
हुए एक एक्सटिंक्ट स्पीसीस
द फ़ादर ओफ़ एवलूशन की पोस्ट ख़ाली है
आवेदन आमंत्रित!
तेजी
Comments